डॉ स्नेहाशीष करेंगे राष्ट्रीय मीडिया कार्यशाला को संबोधित। मौलाना आज़ाद नेशनल यूनिवर्सिटी हैदराबाद में देंगे लेक्चर।
बक्सर वासियों के लिए गर्व करने वाला समय उस समय आया जब बक्सर के रहने वाले डॉ. स्नेहाशीष को हैदराबाद के मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी में व्यख्यान के लिए आमंत्रित किया गया है।

आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय पटना में मीडिया प्राध्यापक के रूप में कार्यरत डॉ. स्नेहाशीष वर्धन को हैदराबाद स्थित केंद्रीय विश्वविद्यालय मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग के द्वारा आयोजित राष्ट्रीय मीडिया कार्यशाला में बतौर विषय विशेषज्ञ के रूप में अपना व्यख्यान देंगे।
डॉ स्नेहाशीष के अनुसार मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग के अध्यक्ष प्रो मोहम्मद फरियाद के संयोजन में आयोजित इस दो दिवसीय राष्ट्रीय मीडिया कार्यशाला में 'मीडिया में बदलते स्वरूप में अपनाये जाने वाले मोबाइल और डेटा पत्रकारिता' विषय पर मीडिया के विद्यार्थियों को नये तरीके सिखाये जाएंगे । इसमें दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रो. आतिश पराशर, कश्मीर विश्वविद्यालय की प्रो सैयद अफसाना के साथ देश भर से मीडिया के प्राध्यापक और मीडिया के बड़े नाम शामिल हो रहे हैं ।
इस कार्यशाला में मोबाइल के पत्रकारिता में बढ़ते महत्व को लेकर विभिन्न विषयों पर मीडिया के विशेषज्ञ अपना संबोधन देंगे। साथ ही डॉ. स्नेहाशीष ने बताया कि मीडिया के क्षेत्र में जो क्रांतिकारी आ रही है उनको लेकर इस प्रकार की मीडिया वर्कशॉप काफ़ी प्रभावी साबित होती हैं।
What's Your Reaction?






