बंगाल को खड़ी में चक्रवाती तूफ़ान, कई राज्यों में भारी तबाही की आशंका, मौसम विभाग की चेतावनी जारी।

नई दिल्ली, मौसम का मिज़ाज लगातार बदल रहा है । उत्तर भारत में ठंड कि शुरुआत होने ही वाली है तो वहीं दक्षिण भारत में बारिश का सिलसिला भी शुरू हो चुका है । एक तरफ बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान ने भी दस्तक दे दी है। जिसकी वजह से देश के कई राज्य पर आंधी तूफ़ान का खतरा मंडला रहा है । इसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। आइए जानते हैं कि आईएमडी का लेटेस्ट अपडेट।
तमिलनाडु के उत्तर तट से दूर दक्षिण पश्चिम और समीपवर्ती पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी तक साइक्लोनिक सर्कुलेशन कि स्थिति बनी हुई है। जिसकी वजह से मध्य क्षोभमंडल स्तर तक फैला हुआ है। एक तरफ मध्य अंडमान सागर पर भी एक चक्रवाती परिसंचरण स्थित है। मध्य बंगाल की खाड़ी पर 21 अक्टूबर को फ्रेश लो प्रेशर एरिया बनने की संभावना है, जिससे दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में भारी से बहुत भारी बारिश होने के आसार हैं। अंडमान निकोबार द्वीप समूह में 20-21 को, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में 24-25 अक्टूबर को मूसलाधार बारिश को उम्मीद है ।
45-55 किलोमीटर की गति से हवाएं चलने की उम्मीद
मौसम विभाग ने मछुआरों को समुद्र तट के पास नहीं जाने की सलाह दी है। इस दौरान अंडमान सागर में 20-21 अक्टूबर को 35 किमी प्रति घंटे से लेकर 45 किमी प्रति घंटे की गति से हवा चलने की संभावना है। जो बढ़कर 55 किमी प्रति घंटे तक होने की उम्मीद है। इस दौरान पश्चिम बंगाल से लेकर साउथ इंडिया तक जमकर बारिश होने की उम्मीद है।
What's Your Reaction?






