अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन, महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण विषय पर छात्राओं ने बनाई पेटिंग।
अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर श्री निवास बालिका उच्च विद्यालय इटाढ़ी में वाद विवाद और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बालिकाओं एवं महिलाओं की सुरक्षा संरक्षण एवं सशक्तिकरण के संबंध में छात्राओं के द्वारा अपने विचार व्यक्त किये गये ।

कलम लोक संवाददाता
बक्सर: अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर श्री निवास बालिका उच्च विद्यालय इटाढ़ी में वाद विवाद और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बालिकाओं एवं महिलाओं की सुरक्षा संरक्षण एवं सशक्तिकरण के संबंध में छात्राओं के द्वारा अपने विचार व्यक्त किये गये । जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस बक्सर के अनुसार अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस पर पेंटिंग के आयोजन का उद्देश्य बेटियों को समाज में समान अवसर प्रदान करना है। हमारी यह ज़िम्मेदारी है कि हम बेटा और बेटी में किसी भी तरह का भेदभाव न करें । हमें अपने साथ साथ गांव पड़ोस में भी लोगों को बेटियों को लेकर सोच बदलने की ज़रूरत है । आज बेटियां हर क्षेत्र में अपना और अपने परिवार का नाम रौशन कर रही हैं। सिविल सेवा, सेना, शिक्षा, विज्ञान में भी उत्कृष्ट कार्य कर रही हैं। जिला मिशन समन्वयक द्वारा कानून के बारे में भी विस्तृत चर्चा की गई। सरकार के द्वारा महिलाओं के उत्थान को लेकर भी कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। जैसे मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना, जननी शिशु सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना इत्यादि ऐसी योजनाएं हैं जो महिला सशक्तिकरण में मुख्य भूमिका निभा रही हैं।
जिला मिशन समन्वयक चंदन कुमार, लैंगिक विशेषज्ञ शिवांगी, बंटी देवी, विद्यालय प्रधानाध्यपिका, वरीय शिक्षक शिव प्रकाश राय एवं अन्य विद्यालय के शिक्षक भी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






