बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बक्सर में ईवीएम और वीवीपैट जागरूकता अभियान शुरू।
आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर भारत निर्वाचन आयोग और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार के निर्देश पर बक्सर जिले में ईवीएम/वीवीपैट के प्रदर्शन के लिए मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन वैन (MDV) कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
बक्सर: आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर भारत निर्वाचन आयोग और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार के निर्देश पर बक्सर जिले में ईवीएम/वीवीपैट के प्रदर्शन के लिए मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन वैन (MDV) कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, डॉ. विद्यानंद सिंह ने पांच मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
ये वैन बक्सर जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों—199-ब्रह्मपुर, 200-बक्सर, 201-डुमरांव और 202-राजपुर (अ०जा०)—में संचालित की जाएँगी। इनमें से ब्रह्मपुर, बक्सर और डुमरांव के लिए एक-एक और राजपुर (अ०जा०) के लिए दो वैन चलाई जा रही हैं। ये वैन कुल 831 मतदान केंद्रों और निर्वाचक साक्षरता क्लबों (ELCs) में आम जनता को ईवीएम और वीवीपैट की कार्यप्रणाली से परिचित कराएंगी।
इस पहल का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया से जुड़ी किसी भी भ्रांति को दूर कर उनमें आत्मविश्वास जगाना है। विशेष रूप से, इसका लक्ष्य पहली बार मतदान करने वाले युवाओं, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों को तकनीकी जानकारी की कमी के कारण होने वाली झिझक से मुक्त कराना है।
What's Your Reaction?

