[IND VS NZ 2nd Test] सरफ़राज़ ख़ान के लिए मुश्किल है प्लेइंग-11 में जगह बना पाना ?
Sarfaraz Khan
![[IND VS NZ 2nd Test] सरफ़राज़ ख़ान के लिए मुश्किल है प्लेइंग-11 में जगह बना पाना ?](https://kalamlok.com/uploads/images/202410/image_870x_671889f64b099.jpg)
भारत न्यूज़लैंड के खिलाफ़ पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम कीवी गेंदबाज़ों के ख़िलाफ रनों के लिए जूझ रही थी तब सरफ़राज़ खान ने टेस्ट का पहला शतक (150 रन) लगाते हुए टीम के लिए अहम पारी खेली थी। दूसरे टेस्ट मैच के शुरू होने से ठीक पहले वो पिता भी बन गए। हन यही कामना कर रहे हैं कि सरफ़राज़ खान भारत के लिए बेहतर प्रदर्शन करें और निजी जीवन में भी सफल रहें। लेकिन जहां तक भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच का सवाल है तो इस मैच के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में सरफ़राज़ की जगह बनती आसान नहीं दिख रही है।
दूसरे टेस्ट मैच के लिए शुभमन गिल उपलब्ध हैं जो पहले टेस्ट में चोटिल थे। यानी गिल के टीम में आने के बाद वो तीसरे नंबर पर खेलेंगे ये तय है। वहीं छठे नंबर पर केएल राहुल खेलेंगे क्योंकि टीम के असिस्टेंट कोच रेयान टेन ने भी ये बात कह दी है। रेया बयान से साफ है कि केएल राहुल को दूसरे टेस्ट से ड्रॉप किया जाए तो इसकी संभावना ना के बराबर है। वैसे पहले टेस्ट में केएल राहुल का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं था।
What's Your Reaction?






