JMI Dipawli : जामिया यूनिवर्सिटी में दीपोत्सव के दौरान दो समूह में झड़प, स्थिति नियंत्रण में।
Jamia Millia Islmia

नयी दिल्ली , जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में मंगलवार को रात दीपोत्सव कार्यकम के दौरान दो समूह में थोड़ा बहुत झड़प की स्थिति उत्पन्न हो गयी। आपसी विवाद को लेकर आरोप है कि दीपोत्सव कार्यक्रम के दौरान कुछ लोगों ने रंगोली और दीयों के साथ छेड़खानी की थी , जिसके बाद आपस में बवाल शुरू हो गया। जामिया विश्वविद्यालय कैंपस गेट नंबर 7 के पास हुए इस विवाद के दौरान खूब नारेबाजी भी हुई। मामले के शांत कराने के दिल्ली पुलिस को भीबुलाया गया। उसकेबाद मामले को शांत किया गया।
दीपोत्सव कार्यक्रम के हुए आपसी झड़प के बाद मॉए पर पहुंची पुलिस के मुताबि छात्रों के बीच हाथापाई भी हुई। डीसीपी साउथईस्ट रवि कुमार सिंह के घटना शाम 7:30 बजे गेट 7 के पास हुई। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् से जुड़े छात्रों का ग्रुप दिवाली के लिए दीये लगा रहा था और रंगोली बना रहा था, जिससे छात्रों का दूसरा ग्रुप नाराज़ हो गया। उन्होंने सजावट को बिगड़ने की कोशिश की लेकिन अभी मामला बिलकुल शांत है।
What's Your Reaction?






