लारेन्स बिश्नोई से माफ़ीनामा के रूप में मांगे गये पांच कारोड़ कि फिरौती, नहीं तो बाबा सिद्दीक़ी जैसी मौत के लिए रहें तैयार। बॉलीवुड के किस सुपर स्टार को मिली जान से मारने कि धमकी ?

Oct 18, 2024 - 10:38
Oct 18, 2024 - 10:40
 0
लारेन्स बिश्नोई से माफ़ीनामा के रूप में मांगे गये पांच कारोड़ कि फिरौती, नहीं तो बाबा सिद्दीक़ी जैसी मौत के लिए रहें तैयार। बॉलीवुड के किस सुपर स्टार को मिली जान से मारने कि धमकी ?
सलमान ख़ान (फ़ाइल फोटो)

मुंबई : बालीवुड के भाई जान सलमान खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। इस बार मुम्बई ट्राफिक पुलिस को भेजे गए मैसेज में बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी गई है। ट्रैफिक पुलिस को भेजे गये मैसेज करने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का करीबी बताया है।मेसेज में जान से बचना है अगर तो पैसों की मांग की गयी है। मैसेज में दावा किया गया है कि यह लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य है और चेतावनी दी गई है कि अगर पैसे नहीं दिए गए तो सलमान खान का हश्र भी पूर्व विधायक बाबा सिद्दीकी से भी बुरा होगा। बाबा सिद्दीक़ी की 12 अक्टूबर को उनके ऑफिस के क़रीब ही हत्या कर दी गई थी।

धमकी का पुलिस कर रही जांच 

मैसेज में कहा गया है कि इस मैसेज को हल्के में न लें। अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं और लॉरेंस बिश्नोई से दुश्मनी खत्म करना चाहते हैं तो उन्हें 5 करोड़ रूपए देने होंगे। अगर पैसे नहीं दिए गए तो सलमान खान का हश्र बाबा सिद्दीकी से भी बुरा होगा। फिलहाल पुलिस इस मैसेज के सोर्स की जांच कर रही है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मुंबई पुलिस जांच में जुट गई है। सलमान खान को ये धमकी ऐसे वक़्त में मिली है जब उनके एक करीबी दोस्त और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री के बाबा सिद्दीकी की गोलियों से भून कर क़त्ल कर दिया गया। इस क़त्ल की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने ली थी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

news@kalamlok.com हमारी वेबसाइट एक ऑनलाइन न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो आपको देश-विदेश की ताजा खबरें, विश्लेषण, और जानकारी प्रदान करती है। हमारा उद्देश्य आपको सटीक, निष्पक्ष, और समयबद्ध जानकारी पहुंचाना है। विशेषताएं: - ताजा खबरें - विश्लेषण और समीक्षा - वीडियो न्यूज़ - फोटो गैलरी - ब्लॉग और आर्टिकल - न्यूज़ आर्काइव श्रेणियाँ: - राष्ट्रीय खबरें - अंतरराष्ट्रीय खबरें - व्यवसाय - खेल - मनोरंजन - तकनीक - नौकरी हमारी वेबसाइट पर आप: - ताजा खबरें पढ़ सकते हैं - वीडियो देख सकते हैं - फोटो गैलरी देख सकते हैं - ब्लॉग और आर्टिकल पढ़ सकते हैं - न्यूज़ आर्काइव देख सकते हैं - नौकरी की सटीक जानकारी ले सकते हैं संपर्क: ईमेल: qalamlok@gmail.com