रामेश्वर नाथ मंदिर से 4 सितंबर को निकलेगी भव्य रथयात्रा।
बक्सर. वामन द्वादशी के पावन अवसर पर आगामी चार सितंबर को भगवान वामन चेतना मंच के तत्वावधान में भव्य रथयात्रा निकाली जाएगी. रथयात्रा रामरेखा स्थित रामेश्वर नाथ मंदिर से शुरू होगी. जो नगर का भ्रमण करते हुए वामन भगवान के मंदिर में संपन्न होगी. भगवान वामन चेतना मंच के सदस्य भगवान वामन रथयात्रा को ऐतिहासिक बनाने के लिए जोर-शोर से जूटे हुए हैं. कार्यक्रम के प्रमुख रिंकु पांडेय एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी के नेतृत्व में मंच के सदस्य जनसंपर्क अभियान जोर शोर चला रहे हैं. इस दौरान नगर समेत कोरान सरैया, सिमरी , नियाजीपुर समेत अन्य गांवों में जन संपर्क अभियान चलाया गया.जिसमें मंच के सदस्य घर-घर जाकर लोगों को आमंत्रण पत्र दे रहे हैं. जनसंपर्क अभियान के तहत सनातनियों , महिलाओं, युवाओं, व्यवसायियों और सभी वर्ग के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में भगवान वामन रथयात्रा में शामिल होने की अपील की जा रही है.रथ यात्रा को लेकर नगर समेत जिलेवासियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. वही कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लगातार बैठकें कर समीक्षा भी की जा रही है. इस दौरान जिलाध्यक्ष अभिषेक ओझा, दयानंद उपाध्याय,प्रमोद चौबे,सरोज तिवारी, अखिलेश पांडेय, कमलाकर ओझा, राकेश दुबे,प्रकाश पांडेय,संजय ओझा, मनोज तिवारी, आशुतोष चतुर्वेदी समेत अन्य सदस्य शामिल रहे.
What's Your Reaction?

