भारत ने खत्म किया 10 साल का सूखा, दूसरी बार बनीं टी20 की चैंपियन

भारत ने खत्म किया 10 साल का सूखा, दूसरी बार बनीं टी20 की चैंपियन

सांसे रोक देने वाले भारत और साउथ अफ्रीका के बीच फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने 10 साल बाद खिताब के सूखे को खत्म किया है। इसके साथ ही टीम ने दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है।

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ट्रॉफी पर भारत ने कब्जा जमा लिया है। टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका टीम को 7 रनों से हराकर दस साल के सूखे को खत्म कर दिया है। भारत ने दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर कब्जा किया है। इससे पहले भारत ने पहली बार साल 2007 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में वर्ल्ड कप जीता था। विराट कोहली को उनकी बेहतरीन 76 रन की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया। 

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 176 रन बनाए। जिसके जबाव में अफ्रीकी टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में 169 रन ही बना सकी। साउथ अफ्रीका के लिए हेनरिक क्लासेन ने 52 रनों की तूफानी पारी खेली। वहीं भारत के लिए विराट कोहली ने 76 रन जबकि अक्षर पटेल ने 47 रनों की तूफानी पारी खेली। साथ ही हार्दिक पंड्या ने सबसे ज्यादा 3 विकेट जबकि बुमराह और अर्शदीप ने 2-2 विकेट चटकाए, साथ ही अक्षर पटेल को भी एक विकेट की सफलता मिली। 

भारत बना दूसरी बार टी20 का चैंपियन

बारबाडोस में खेले गए भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में भारतीय टीम ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। टीम ने 13 साल का सूखा खत्म करके टी20 की चैंपियन बन गई है। टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीकी टीम को 7 विकेट हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम किया है। वहीं टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए। जिसके जबाव में अफ्रीकी टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में 169 रन ही बना सकी। इसके अलावा विराट कोहली को प्लेयर ऑफ मैच से नवाजा गया।

Tags:

Post Comment

Comment List

Latest News