BRABU Admission: मिला एडिट का विकल्प, चुन सकते हैं 10 कॉलेज

इस दिन जारी होगी तीसरी लिस्ट
BRABU Admission: मिला एडिट का विकल्प, चुन सकते हैं 10 कॉलेज

बीआरएबीयू के स्नातक कोर्स में एडमिशन के लिए मेरिट लिस्ट में नाम आने के बाद भी छात्र नामांकन के लिए नहीं आ रहे हैं, जिसके बाद विश्वविद्यालय ने छात्रों से 10 कॉलेजों का विकल्प चुनने के लिए कहा है. इसके लिए एडिट का ऑप्शन भी दे दिया गया है

BRABU Admission: बीआरए बिहार विश्वविद्यालय (BRABU) ने स्नातक सत्र 2024-28 में नामांकन को लेकर स्टूडेंट्स को अपने आवेदन को एडिट करने का मौका दिया है. विश्वविद्यालय की ओर से कहा गया है कि 28 से 30 जून तक छात्र-छात्राएं अपने आवेदन को एडिट कर कॉलेज का विकल्प बदल सकते हैं. इसके बाद दो जुलाई को तीसरी मेधा सूची जारी की जाएगी. दूसरी मेधा सूची में 18 हजार से अधिक स्टूडेंट्स का नाम शामिल किया गया था, लेकिन इसमें से करीब 8 हजार ने ही कॉलेजों में दाखिला लिया है. 26 तक कॉलेजों में नामांकन की तिथि निर्धारित थी.

90 हजार के पार नहीं पहुंचा नामांकन का ग्राफ

विश्वविद्यालय की ओर से कहा गया है कि छात्रों ने दूर का कॉलेज आवंटित होने के कारण नामांकन नहीं लिया है. ऐसी शिकायत छात्रों की ओर से की गयी है. छात्रों की ओर से दिए गए विकल्प में से ही कॉलेजों का चयन किया गया है. इसके बाद भी नामांकन का ग्राफ 90 हजार के पार नहीं पहुंचा है.

10 कॉलेज के ऑप्शन चुन सकते हैं छात्र

दो बार मेधा सूची में करीब 1.28 लाख छात्र-छात्राओं का नाम शामिल किया गया था. इस बार छात्र-छात्राओं को कहा गया है कि जिन कॉलेजों में वे दाखिला लेना चाहते हैं. एडिट के माध्यम से वे वरीयता के आधार पर अधिकतम 10 काॅलेजों का विकल्प चुनें. इसी में से उन्हें तीसरी सूची में कॉलेज आवंटित किया जाएगा. इसमें अबतक मेधा सूची में चुने जाने से वंचित रहे छात्र-छात्राओं को भी मौका दिया जाएगा.

1.62 लाख स्टूडेंट्स ने किया था आवेदन

इस वर्ष स्नातक में नामांकन के लिए 1.62 लाख स्टूडेंट्स ने आवेदन किया था. पहली सूची में 1.10 लाख और दूसरी सूची में 18 हजार स्टूडेंट्स को कॉलेज आवंटित किया गया था. इसमें से 90 हजार से भी कम स्टूडेंट्स अबतक नामांकन के लिए टर्नअप हुए हैं. पिछले वर्ष नामांकन का ग्राफ 1.42 लाख पर था. ऐसे में तीसरी सूची में पिछले वर्ष के ग्राफ तक पहुंचना विश्वविद्यालय के लिए कठिन चुनौती होगी.

Tags:

Post Comment

Comment List

Latest News

ब्रिटेन चुनाव में भारतीयों का बोलबाला, इस बार रिकॉर्डतोड़ बन सकते हैं सांसद ब्रिटेन चुनाव में भारतीयों का बोलबाला, इस बार रिकॉर्डतोड़ बन सकते हैं सांसद
Indian Origin Candidates in UK Election 2024: इस बार ब्रिटेन में चुनाव परिणाम इतिहास रच सकते हैं। भारतीय मूल के...
हेमंत होंगे झारखंड के नए मुख्यमंत्री
'मृत बेटी को कर दूंगा जिंदा..' 23 साल पहले गिरफ्तार हुआ था हाथरस सत्संग वाला बाबा
जॉब & एजुकेशन बुलेटिन:पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन में इंजीनियर ट्रेनी की वैकेंसी
मध्‍य प्रदेश में खुलेंगे 3 नए मेडिकल कॉलेज : बजट में शिक्षा को मिले 22,600 करोड़; 22 नए ITI
बिहार के शेखपुरा में एक्सिस बैंक से 10 मिनट में 28 लाख की लूट
स्मार्ट मीटर लगते ही आया 64 लाख का बिल, महिला का भी चकरा गया सिर