छत्तीसगढ़ की जनता से सीधा संवाद करेंगे सीएम साय

निवास में लगेगा ‘जनदर्शन’ ...जानें कब से होगा शुरू
छत्तीसगढ़ की जनता से सीधा संवाद करेंगे सीएम साय

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री अब सीधे जनता से संवाद कर उनकी समस्याओं को जानने का काम करेंगे। जिसे लेकर कार्यक्रम की शरुआत 27 जून से शूरू होने जा रहा है। जिसका नाम ‘जनदर्शन’ रखा गया है।

Raipur. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का आम जनों से मुलाकात का कार्यक्रम ‘जनदर्शन’ 27 जून से शुरू हो रहा है। यह कार्यक्रम हर गुरुवार को मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में पूर्वान्ह 11 बजे से अपराह्न एक बजे तक आयोजित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री के जनदर्शन कार्यक्रम में जन सरोकारों की बातें होंगी। सीएम साय जनदर्शन में समस्याओं को सुनकर उसका यथोचित निराकरण भी करेंगे। इसके साथ ही जनता के सुझाव, शासकीय योजनाओं की उन तक पहुंच की जानकारी आदि भी इस माध्यम से प्राप्त करेंगे।

जनदर्शन में आमजन सीधे मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उन्हें अपनी समस्या से अवगत करा सकेंगे। सीएम साय वहीं पर समस्याओं के निराकरण के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी जारी करेंगे। ‘जनदर्शन’ को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं।

Tags:

Post Comment

Comment List

Latest News