चौथे चरण में बिहार की पांच सीटों पर मतदान कल

गिरिराज, ललन सिंह समेत कई दिग्गजों की अग्निपरीक्षा
चौथे चरण में बिहार की पांच सीटों पर मतदान कल

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में बिहार की दरभंगा, समस्तीपुर, उजियारपुर, मुंगेर और बेगूसराय सीट पर सोमवार को मतदान होगा। पांचों सीटों पर एनडीए और महागठबंधन के बीच सीधा मुकाबला है।

Patna. बिहार में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में पांच सीटों पर सोमवार को मतदान होगा। इस चरण में दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर संसदीय क्षेत्रों में वोट पड़ेंगे। चुनाव आयोग ने मतदान की सभी तैयारी पूरी कर ली है। ईवीएम बूथों तक पहुंचाए जा चुके हैं और सभी बूथों पर सशस्त्र सुरक्षा बलों एवं मतदानकर्मियों की तैनाती की गई है। मतदान शुरू होने के पहले राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में मॉक पोल होगा, इसके बाद  सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो जाएगा। पांचों सीटों पर मुख्य रूप से एनडीए और महागठबंधन के प्रत्याशियों के बीच ही सीधा मुकाबला है। इसमें गिरिराज सिंह, ललन सिंह, आलोक मेहता, नित्यानंद राय समेत कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर लगी है।

चौथे चरण 95, 83,662 मतदाता 9447 बूथों पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इसमें केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय, जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, सांसद गोपाल जी ठाकुर, विधायक ललित यादव, शांभवी चौधरी, सनी हजारी, पूर्व मंत्री तथा विधायक आलोक मेहता सहित 55 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। इनमें चार महिलाएं जबकि 51 पुरुष शामिल हैं। 

मतदान को लेकर सुरक्षा एजेंसिंया अलर्ट 
चार चक्रीय सुरक्षा घेरे में मतदान को लेकर सुरक्षा एजेंसिया अलर्ट हो गयी हैं। इस चरण में शहरी क्षेत्र में 1532 व ग्रामीण क्षेत्रों में 7915 बूथ बनाए गए हैं। इन बूथों पर सशस्त्र सुरक्षा बल का घेरा होगा और बूथों के आसपास पुलिस पेट्रोलिंग जारी रहेगी। मुख्य सड़कों पर आमलोगों के आने जाने पर नजर रखी जाएगी। चौथे चरण में संबंधित चुनाव क्षेत्र के विभिन्न जिलों से सटे रास्तों को पूरी तरह सील कर दिया जाएगा। 4810 बूथों से चुनाव आयोग लाइव वेबकास्टिंग के माध्यम से मतदान पर नजर रखेगा। प्रत्येक बूथ पर औसतन 1014 मतदाता वोट करेंगे। 

मुंगेर के सूर्यगढ़ा में 110 बूथों पर चार बजे तक ही मतदान
अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आनंद  शर्मा के अनुसार मुंगेर संसदीय क्षेत्र के सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 1 से 112, 122 से 128, 134 से 163, 167 से 169, 171, 172, 192,193,225 से 271, 273, 275,276, 279 से 285,296,297,300,301,315 से 317, 319 से 323,326, 328 से 331 तक कुल 230 बूथों पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। शेष 110 बूथों पर सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक ही मतदान होगा। वहीं, इस चरण के अन्य संसदीय क्षेत्रों के सभी बूथों पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा।

Tags:

Post Comment

Comment List

Latest News

ब्रिटेन चुनाव में भारतीयों का बोलबाला, इस बार रिकॉर्डतोड़ बन सकते हैं सांसद ब्रिटेन चुनाव में भारतीयों का बोलबाला, इस बार रिकॉर्डतोड़ बन सकते हैं सांसद
Indian Origin Candidates in UK Election 2024: इस बार ब्रिटेन में चुनाव परिणाम इतिहास रच सकते हैं। भारतीय मूल के...
हेमंत होंगे झारखंड के नए मुख्यमंत्री
'मृत बेटी को कर दूंगा जिंदा..' 23 साल पहले गिरफ्तार हुआ था हाथरस सत्संग वाला बाबा
जॉब & एजुकेशन बुलेटिन:पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन में इंजीनियर ट्रेनी की वैकेंसी
मध्‍य प्रदेश में खुलेंगे 3 नए मेडिकल कॉलेज : बजट में शिक्षा को मिले 22,600 करोड़; 22 नए ITI
बिहार के शेखपुरा में एक्सिस बैंक से 10 मिनट में 28 लाख की लूट
स्मार्ट मीटर लगते ही आया 64 लाख का बिल, महिला का भी चकरा गया सिर