5500mAh बैटरी वाला भारत का सबसे पतला स्मार्टफोन लॉन्च:वीवो V30e में 6.78 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले और 50MP सेल्फी कैमरा

शुरुआती कीमत ₹27,999​​​​​​​
5500mAh बैटरी वाला भारत का सबसे पतला स्मार्टफोन लॉन्च:वीवो V30e में 6.78 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले और 50MP सेल्फी कैमरा

चाइनीज टेक कंपनी वीवो ने आज (2 मई) वीवो V30e स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि ये इंडियन मार्केट में 5500mAh की बैटरी वाला सबसे पतला स्मार्टफोन है। इसकी थिकनेस 7.65mm है। इसके अलावा, कंपनी इस फोन में 6.78 इंच का फुल HD+ एमोलेड डिस्प्ले, 50MP का मेन कैमरा और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन1 चिपसेट मिलेगा।

स्मार्टफोन को 8GB रैम के साथ दो स्टोरेज वैरिएंट में पेश किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 27,999 हजार रुपए है। फोन दो कलर ऑप्शन- वेलवेट रेड और सिल्क ब्लू के साथ अवेलेबल है। कंपनी HDFC और SBI Card यूज करने पर 3,000 रुपए का कैश डिस्काउंट दे रही है। आइए स्मार्टफोन के फुल स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं...

वीवो V30e : वैरिएंट वाइस प्राइस

वैरिएंट प्राइस
8GB रैम + 128GB स्टोरेज ₹27,999
8GB रैम + 256GB स्टोरेज ₹29,999
 

वीवो V30e: स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले : वीवो V30e स्मार्टफोन अल्ट्रा-स्लिम 3D कर्व्ड डिस्प्ले सपोर्ट करता है। इसमें 2400 × 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.78 इंच की फुल HD+ स्क्रीन दी गई है। यह पंच-होल स्टाइल डिस्प्ले है, जो AMOLED पैनल पर बनी है। ये 120हर्ट्ज रिफ्रेश रेट पर काम करती है और इसकी पीक ब्राइटनेस 2,000 नीट्स है।

कैमरा : फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर पैनल पर औरा लाइट के साथ डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें F/1.79 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल मेन कैमरा है, जो यह 2x पोर्टरेट सोनी IMX882 सेंसर है, जो 30% तक लाइट सेंसिविटी को बढ़ा देता है। इससे दिन और रात दोनों कंडिशन में हाई क्लॉलिटी फोटो ली जा सकती है। फोन में 8 मेगापिक्सल वाइड एंगल लेंस भी है, जो F/2.2 अपर्चर पर काम करता है।

वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए वीवो V30e में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है। कंपनी इसे 50MP आई ऑटोफोकस सेल्फी कैमरा कह रही है। यह F/2.45 अपर्चर पर काम करता है। ब्रांड का कहना है कि फ्रंट कैमरा ऑन होने पर यह तेजी से ऑटो फोकस करता है, जो बेहद सटीक है। फोन में मौजूद आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस डिटेल्ड सेल्फी कैप्चर करती है। इससे 4K वीडियो भी रिकॉर्ड किया जा सकता है।

प्रोसेसर : वीवो V30e स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। यह 4 नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मोबाइल चिपसेट है, जो 2.2गीगाहर्ट्ज क्लॉक स्पीड से काम करता है।

ऑपरेटिंग सिस्टम : वीवो V30e स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड फनटच OS14 दिया गया है।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए वीवो V30e 5G फोन में 44वॉट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ 5,500mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का कहना है कि यह बैटरी 4 साल की हेल्थ लाइफ के साथ आती है।

कनेक्टिविटी : स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट, 2G से 5G बैंड सपोर्ट और साइड फिंगरप्रिंट सेंसर है।

Tags:

Post Comment

Comment List

Latest News

ब्रिटेन चुनाव में भारतीयों का बोलबाला, इस बार रिकॉर्डतोड़ बन सकते हैं सांसद ब्रिटेन चुनाव में भारतीयों का बोलबाला, इस बार रिकॉर्डतोड़ बन सकते हैं सांसद
Indian Origin Candidates in UK Election 2024: इस बार ब्रिटेन में चुनाव परिणाम इतिहास रच सकते हैं। भारतीय मूल के...
हेमंत होंगे झारखंड के नए मुख्यमंत्री
'मृत बेटी को कर दूंगा जिंदा..' 23 साल पहले गिरफ्तार हुआ था हाथरस सत्संग वाला बाबा
जॉब & एजुकेशन बुलेटिन:पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन में इंजीनियर ट्रेनी की वैकेंसी
मध्‍य प्रदेश में खुलेंगे 3 नए मेडिकल कॉलेज : बजट में शिक्षा को मिले 22,600 करोड़; 22 नए ITI
बिहार के शेखपुरा में एक्सिस बैंक से 10 मिनट में 28 लाख की लूट
स्मार्ट मीटर लगते ही आया 64 लाख का बिल, महिला का भी चकरा गया सिर