यूक्रेन से भारतीयों की एयर लिफ्टिंग:242 भारतीय छात्र लेकर दिल्ली पहुंचा एअर इंडिया का प्लेन

खार्कीव से शाम को भरी थी उड़ान
यूक्रेन से भारतीयों की एयर लिफ्टिंग:242 भारतीय छात्र लेकर दिल्ली पहुंचा एअर इंडिया का प्लेन

रूस के साथ लड़ाई के तकरीबन शुरू हो जाने के बीच यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को निकालना शुरू कर दिया गया है। मंगलवार सुबह यूक्रेन रवाना की गई एअर इंडिया की स्पेशल फ्लाइट ने देर रात 11.45 बजे दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर 242 भारतीय छात्रों के साथ लैंड कर लिया है। इस फ्लाइट ने शाम को यूक्रेन के खार्किव से दिल्ली के लिए वापसी की उड़ान भरी थी।

दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट से आने वाले छात्रों के पेरेंट्स उनका इंतजार कर रहे थे।
दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट से आने वाले छात्रों के पेरेंट्स उनका इंतजार कर रहे थे।
दिल्ली एयरपोर्ट पर इंतजार कर रहे एक अभिभावक ने कहा, मेरी बेटी यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई करती है। मैं बेहद खुश हूं कि वह वापस आ रही है। हम काफी घबरा गए थे।
दिल्ली एयरपोर्ट पर इंतजार कर रहे एक अभिभावक ने कहा, मेरी बेटी यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई करती है। मैं बेहद खुश हूं कि वह वापस आ रही है। हम काफी घबरा गए थे।

पहले 10.15 बजे दिल्ली पहुंचनी थी फ्लाइट
पहले बताया गया था कि एअर इंडिया की फ्लाइट 256 भारतीय छात्रों को लेकर रात 10.15 बजे दिल्ली लौट आएगी, लेकिन देर रात न्यूज एजेंसी ANI ने एअर इंडिया अधिकारियों के हवाले से बताया कि 241 भारतीयों को लेकर आ रही फ्लाइट एक घंटा देरी से लैंड करेगी। हालांकि देरी का कारण नहीं बताया गया। एअर इंडिया की फ्लाइट ड्रीमलाइनर B-787 यूक्रेन भेजी गई थी, जिसकी क्षमता 200 यात्रियों की है। यूक्रेन और उसके सीमावर्ती इलाकों में 20 हजार से ज्यादा भारतीय रहते हैं, जिन्हें वापस लाने सरकार प्रयास कर रही है।

यूक्रेन के खार्कीव शहर के एयरपोर्ट पर भारतीय नागरिकों को एअर इंडिया के विमान में शाम को बैठाया गया।
यूक्रेन के खार्कीव शहर के एयरपोर्ट पर भारतीय नागरिकों को एअर इंडिया के विमान में शाम को बैठाया गया।

चार उड़ान और ऑपरेट की जाएंगी, दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
इसके अलावा चार अन्य उड़ानें ऑपरेट की जाएंगी। भारतीय दूतावास ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा, कीव से दिल्ली के लिए चार उड़ानें 25 फरवरी, 27 फरवरी और 6 मार्च, 2022 को भी ऑपरेट होंगी। रूस ने यूक्रेन के दो प्रांतों को स्वतंत्र देश घोषित कर दिया है। रूस के इस कदम पर भारत ने चिंता जाहिर की है। यूनाइटेड नेशंस सिक्योरिटी काउंसिल में भारत के रिप्रेजेंटेटिव टीएस तिरुमूर्ति ने कहा कि यूक्रेन और उसके सीमावर्ती इलाकों में 20 हजार से ज्यादा भारतीय रहते हैं, इनमें स्टूडेंट भी शामिल हैं। तिरुमूर्ति ने कहा कि इन भारतीयों की सलामती हमारी प्राथमिकता है।

 

भारत ने की दोनों पक्षों से संयम बरतने की अपील
रूस और यूक्रेन तनाव पर UN में भारत का स्टैंड टीएस तिरुमूर्ति ने कहा, "यूक्रेन और रूस के बीच सीमा पर तनाव गहरी चिंता का विषय है। इस इलाके में रूस का कदम शांति और सुरक्षा को कमजोर करेगा। हम दोनों पक्षों से संयम बरतने की अपील करते हैं। हम मानते हैं कि यह मुद्दा केवल और केवल डिप्लोमैटिक डायलॉग्स के जरिए सुलझ सकता है। अभी तनाव को कम करने के लिए जो भी कदम उठाए गए हैं, उनके लिए हमें थोड़ा वक्त भी देना होगा।"

उन्होंने कहा, "सभी पक्षों को अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा और शांति को बनाए रखना चाहिए। इस तनाव का जल्द से जल्द ऐसा समाधान होना चाहिए, जो सभी पक्षों को मंजूर हो। डिप्लोमैटिक कोशिशों को तुरंत बढ़ाया जाना जरूरी है।"

Tags:

Post Comment

Comment List

Latest News

रायपुर : डॉ. मुखर्जी शुरू से धारा 370 के विरोधी थे : मुख्यमंत्री साय रायपुर : डॉ. मुखर्जी शुरू से धारा 370 के विरोधी थे : मुख्यमंत्री साय
मुख्यमंत्री ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के योगदान को याद करते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर में धारा 370 लागू...
Raipur : मुख्यमंत्री श्री साय ने स्थानीय भाषाओं में प्रारंभिक शिक्षा के महत्व पर दिया जोर
यूपी के सरकारी स्कूलों में नया नियम लागू
IND vs ZIM : अभिषेक शर्मा से रियान पराग तक, तीन भारतीयों ने किया 'सुपर फ्लॉप' डेब्यू
हाथरस भगदड़ : सूरजपाल के खिलाफ पटना कोर्ट में शिकायत दर्ज
चीन के छक्के छुड़ाने आ गया भारत का जोरावर, यूक्रेन युद्ध की सीख से तैयार हुआ महारथी
कश्मीर में सुरक्षाबलों ने मार गिराए 4 आतंकवादी, 2 जवान शहीद