फिर होगी बारिश- बढ़ेगी ठंड... महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, ओड़िशा में अगले 24 घंटे के दौरान कई जगहों पर चलेगी शीतलहर...

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट...
फिर होगी बारिश- बढ़ेगी ठंड... महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, ओड़िशा में अगले 24 घंटे के दौरान कई जगहों पर चलेगी शीतलहर...

नईदिल्ली 31 जनवरी 2022. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि पंजाब के साथ-साथ पश्चिमी मध्यप्रदेश के दक्षिणी हिस्से, महाराष्ट्र के विदर्भ, छत्तीसगढ़, ओड़िशा, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में आज (31 जनवरी 2022) के बाद अगले 24 घंटे तक कई जगहों पर शीतलहर (Cold Wave) चलेगी. मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में हल्की बारिश के साथ हिमपात की भी संभावना है.

मौसम विभाग ने जो पूर्वानुमान जारी किया है, जिसके अनुसार आज के बाद अगले 24 घंटे के दौरान बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में कुछ जगहों पर शीतलहर जैसी स्थिति बनी रहेगी. मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि एक नया पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) का क्षेत्र बन रहा है, जिसके असर से चक्रवाती (Cyclone) क्षेत्र बनेगा और पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 2 से 4 फरवरी तक बारिश होगी.

 

मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार को दिल्ली का आसमान साफ रहने का अनुमान है. हालांकि सुबह के वक्त धुंध छाई रह सकती है. आज यहां 25-30 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज़ हवाएं चल सकती हैं. वहीं न्यूनतम तापमान आठ डिग्री तो अधिकतम पारा 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.

 

आईएमडी के आंकड़ों के मुताबिक, इससे पहले तीन जनवरी 2013 को दिल्ली का अधिकतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. राजधानी में इस जनवरी महीने 82.2 मिमी बारिश भी हुई जो 122 साल में जनवरी में सबसे ज्यादा है.

Tags:

Post Comment

Comment List

Latest News

रायपुर : डॉ. मुखर्जी शुरू से धारा 370 के विरोधी थे : मुख्यमंत्री साय रायपुर : डॉ. मुखर्जी शुरू से धारा 370 के विरोधी थे : मुख्यमंत्री साय
मुख्यमंत्री ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के योगदान को याद करते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर में धारा 370 लागू...
Raipur : मुख्यमंत्री श्री साय ने स्थानीय भाषाओं में प्रारंभिक शिक्षा के महत्व पर दिया जोर
यूपी के सरकारी स्कूलों में नया नियम लागू
IND vs ZIM : अभिषेक शर्मा से रियान पराग तक, तीन भारतीयों ने किया 'सुपर फ्लॉप' डेब्यू
हाथरस भगदड़ : सूरजपाल के खिलाफ पटना कोर्ट में शिकायत दर्ज
चीन के छक्के छुड़ाने आ गया भारत का जोरावर, यूक्रेन युद्ध की सीख से तैयार हुआ महारथी
कश्मीर में सुरक्षाबलों ने मार गिराए 4 आतंकवादी, 2 जवान शहीद