NIIT : नीट यूजी 2021 हेतु 1350 सीट निर्धारित

बिहार से लगभग 80 हजार छात्र होंगे शामिल
NIIT : नीट यूजी 2021 हेतु 1350 सीट निर्धारित

NIIT : पटना। मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2021 हेतु एनटीए द्वारा परीक्षा संपन्न कराने के लिए विभिन्न शहरों की सूची जारी कर दी गई है। परीक्षा में इस वर्ष 1350 सीट निर्धारित हैं, जिसमें बिहार के लगभग 80 हजार छात्र सम्मिलित होंगे। चूंकि 15 प्रतिशत सीटें केंद्रीय कोटे में समाहित हो जाती हैं, अत: सीटें की संख्या में कमी होने को लेकर इस बार बिहार की राजधान पटना सहित कई अन्य प्रमुख शहरों को सेंटर बनाया जाएगा।

NIIT : पटना। मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2021 हेतु एनटीए द्वारा परीक्षा संपन्न कराने के लिए विभिन्न शहरों की सूची जारी कर दी गई है। परीक्षा में इस वर्ष 1350 सीट निर्धारित हैं, जिसमें बिहार के लगभग 80 हजार छात्र सम्मिलित होंगे। चूंकि 15 प्रतिशत सीटें केंद्रीय कोटे में समाहित हो जाती हैं, अत: सीटें की संख्या में कमी होने को लेकर इस बार बिहार की राजधान पटना सहित कई अन्य प्रमुख शहरों को सेंटर बनाया जाएगा। 

13 भाषाओं में संपन्न होगी परीक्षा 

वर्तमान में नीट परीक्षा हेतु रजिस्ट्रेशन जारी है, जिसमें पूरे देश से लगभग नौ लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल होते हैं। यह परीक्षा 13 भाषाओं में संपन्न होगी। आवेदन फार्म भरते समय उम्मीदवारों द्वारा जो वरीयता दर्शाई गई है, उसी के आधार पर परीक्षा हेतु शहर आबंटित कराया जाएगा। इसकी संपूर्ण जानकारी नीट की वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर उम्मीदवार देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें - रक्षाबंधन पर्व : भाई- बहन के पवित्र प्रेम का प्रतीक

9 सितंबर को एडमिट कार्ड जारी होने की संभावना

इसके अलावा एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके परीक्षा के लिए निर्धारित शहर को चेक भी कर सकते हैं। एनटीए द्वारा उक्त परीक्षा 12 सितम्बर 2021 को आयोजित की जाएगी। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि के तीन दिन पूर्व जारी कर दिया जाएगा। जबकि 9 सितम्बर को एडमिट कार्ड जारी होने की संभावना है। नीट परीक्षा के जरिये उम्मीदवार देश के मेडिकल कॉलेज में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों बीएएमएस, बीयूएमएस, एमबीबीएस, बीएचएमएस आदि कोर्सेस में नामांकन दाखिल कर सकेंगे।

Post Comment

Comment List

Latest News