CBSE बोर्ड ने घोषित किए 10वीं के परीक्षा परिणाम

CBSE 10th Result 2021: 18 लाख विद्यार्थियों का इंतजार खत्म
CBSE बोर्ड ने घोषित किए 10वीं के परीक्षा परिणाम

CBSE बोर्ड ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि 10वीं का रिजल्ट दोपहर 12 बजे घोषित कर दिया जाएगा। अत: 18 लाख स्टूडेंट्स अपना-अपना रोल नंबर तैयार रखें।

नई दिल्ली। CBSE बोर्ड ने 10वीं का परीक्षाा परिणाम घोषित कर दिया है। नतीजों का इंतजार करते 18 लाख विद्यार्थियों ने अब राहत की सांस ली है। छात्र-छात्राएं सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट (Download Class 10th Result) पर परीक्षा परिणाम प्राप्त कर सकते हैं।

CBSE बोर्ड ने किया था ट्वीट:-
CBSE बोर्ड ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि 10वीं का रिजल्ट दोपहर 12 बजे घोषित कर दिया जाएगा। अत: 18 लाख स्टूडेंट्स अपना-अपना रोल नंबर तैयार रखें। ताजा अपडेट के अनुसार 10वीं का रिजल्ट दोपहर 12 बजे घोषित कर दिया गया। बोर्ड सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2021 आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) पर ऑनलाइन जारी कर दिया गया है। ऐसे में इन स्टेप्स को फॉलो करके स्टूडेंट्स आसानी से और बहुत जल्द ही अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे। बता दें कि इसके पूर्व सीबीएसई मुख्यालय की तरफ से ट्विटर पर 10वीं का परिणाम जारी होने का समय निर्धारित कर दिया गया था।

ये भी पढ़ें: फ्लाइंग ब्रांच में भर्ती होकर बन सकते हैं फाइटर पायलट

CBSE 10वीं बोर्ड का रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले छात्र-छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। यहां होम पेज पर कक्षा दसवीं के परिणाम 2021 के लिंक पर क्लिक करना है, जहां एक नई विंडो खुलेगी। पूछे गए विवरण और कैप्चा की एंटी कीजिए और सबमिट बटन पर क्लिक कीजिए। अब अपना परिणाम ऑनलाइन आप देख सकते हैं, चाहें तो आप यहां से उसका प्रिंट भी निकाल सकते हैं। साथ ही डिजिलॉकर के द्वारा भी छात्र परीक्षा परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं। इस वर्ष सीबीएसई 10वीं की परीक्षा के लिए लगभग 18 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन कोरोना महामारी संक्रमण काल में परीक्षा रद्द कर ली गई थी और वैकल्पिक मूल्यांकन के आधार पर परीक्षाफल घोषित कर दिया गया।

Post Comment

Comment List

Latest News