HBSE 12th Result Declared 2021: हरियाणा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट घोषित

100 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण, ऑफिशियल वेबसाइट- bseh.org.in पर जाकर चेक कर सकते हैं रिजल्ट 
HBSE 12th Result Declared 2021

हरियाणा बोर्ड ने कक्षा 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है, जिसमें इस बार लड़़कों ने बाजी मार ली है। छात्र bseh.org.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख व प्रिंट कर सकते हैं।

HBSE 12th Result Declared: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा द्वारा कक्षा 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। जिन-जिन छात्रों ने इस वर्ष 12वीं की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, वे बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाईट bseh.org.in पर जाकर अपना रिजल्ट भी चेक कर सकते हैं। इस वर्ष 12वीं की परीक्षा में 2,21,263 परीक्षार्थियों का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है, जिसमें  1,14,416 छात्र और 1,06,847 छात्राएं शामिल हैं. ज्ञात हो कि हरियाणा में 1वीं व 12वीं की परीक्षाएं कोरोना संक्रमण के मद्देनजर रद्द कर दी गई थीं। इसके उपरांत 1वीं का रिजल्ट घोषित किया गया तथा 12वीं के छात्रों का मूल्यांकन सीबीएसई के पैटर्न पर किए जाने की घोषणा हुई थी। 

ये भी पढ़ें: राजस्थान बोर्ड 12 वीं परिणाम 2021 जारी

 इसके पूर्व बोर्ड के चेयरमैन प्रो जगबीर सिंह व सचिव राजीव प्रसाद ने प्रेस कान्फ्रेंस करके बोर्ड उपाध्यक्ष वीपी यादव की उपस्थिति में रिजल्ट जारी किया, जिसमें 100 प्रतिशत बच्चे उत्तीर्ण हुए हैं। 

कैसे चेक करें रिजल्ट:-

सबसे पहले हरियाणा बोर्ड की वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं तथा  होमपेज पर प्रदर्शित अनाउंसमेंट सेक्शन में क्लिक करें. इसके उपरांत HBSE 12th Result 2021 की लिंक पर जाएं. यहां लॉग इन करने के लिए अपने रोल नंबर की एंट्री करनी होगी. लॉगइन करने के उपरांत रिजल्ट उपलब्ध हो जाएगा. यहां से अब विद्यार्थी अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं या रिजल्ट का प्रिंट भी ले सकते हैं।

इस बार लड़कों ने मार ली बाजी:-

हरियाणा बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में कुल 2,27,585 विद्यार्थियों में से 2,21,263 का परिणाम घोषित हुआ, जिसमें 1,14,416 छात्र और 1,06,847 छात्राएं शामिल हैं. इस बार लड़कों ने बाजी मार ली है।

Post Comment

Comment List

Latest News