Ind vs Eng 2nd T20I: इंग्लैंड को दूसरे मैच में 49 रन से हराकर भारत ने जीती टी20 सीरीज

Ind vs Eng 2nd T20I: इंग्लैंड को दूसरे मैच में 49 रन से हराकर भारत ने जीती टी20 सीरीज

Ind vs Eng 2nd T20I इंग्लैंड को जीत के लिए 171 रन का टारगेट मिला था लेकिन ये टीम 17 ओवर में 121 रन बनाकर आउट हो गई और 49 रन से उन्हें मैच गंवाना पड़ा। इसके साथ ही इंग्लैंड ने टी20 सीरीज भी गंवा दिया।

नई दिल्ली। Ind vs Eng 2nd T20I: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच एजबेस्टन में खेला गया। इस मैच की दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाजों के लाजवाब प्रदर्शन के सामने इंग्लैंड के बल्लेबाज पूरी तरह से बेबस दिखे और उन्हें 49 रन से हार मिली। इस जीत के साथ ही तीन मैचों की टी20 सीरीज में भारत ने 2-0 की अपराजेय बढ़त बनाते हुए सीरीज भी अपने नाम की। रोहित शर्मा की कप्तानी में इंग्लैंड की धरती पर भारत ने पहली बार टी20 सीरीज जीतने का गौरव हासिल किया। 

इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत पहले बल्लेबाजी करते हुए रवींद्र जडेजा के नाबाद 46 रन की बदौलत 170 रन तक पहुंचने में कामयाब रहा। इंग्लैंड को जीत के लिए 171 रन का टारगेट मिला था, लेकिन ये टीम 17 ओवर में 121 रन बनाकर आउट हो गई और 49 रन से उन्हें मैच गंवाना पड़ा। रोहित शर्मा ने लगातार 14वां टी20 मैच जीता तो वहीं ओवरआल बतौर कप्तान ये उनकी 19वीं जीत थी। वहीं भुवनेश्वर कुमार को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर आफ द मैच चुना गया। 

इंग्लैंड की पारी, फ्लाप हुए बल्लेबाज

 

जेसन राय को भुवी ने गोल्डन डक पर आउट करके भारत को पहली सफलता दिला दी। कप्तान जोस बटलर का इस मैच में भी बल्ला खामोश रहा और भुवी ने उन्हें फिर से अपना शिकार बनाया। जोस बटलर ने 5 गेंदों का सामना करते हुए 4 रन जुटाए। बुमराह ने लियाम लिविंगस्टोन को 15 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया। चहल ने हैरी ब्रुक को 8 रन पर पवेलियन भेज दिया। चहल ने डेविड मलान को 19 रन पर हर्षल पटेल के हाथों कैच करवा दिया। बुमराह ने सैम कुर्रन को 2 रन पर हार्दिक के हाथों कैच करवा दिया। मोइन अली को हार्दिक पांड्या ने 35 रन पर आउट किया तो वहीं क्रिस जार्डन एक रन बनाकर कैच आउट हो गए। ग्लीसन को भुवी ने 2 रन पर आउट कर दिया। भारत की तरफ से दूसरी पारी में भुवी ने तीन, बुमराह व चहल ने दो-दो जबकि हार्दिक पांड्या व हर्षल पटेल ने एक-एक सफलता हासिल की। 

भारत की पारी, जडेजा ने खेली सबसे बड़ी पारी

लगातार गिरते विकटों के बीच रवींद्र जडेजा ने टीम इंडिया की लाज बचाई। 29 गेंद पर 5 चौके की मदद से 46 रन की नाबाद पारी खेलते हुए उन्होंने टीम के स्कोर को 170 रन तक पहुंचाया। वह इस पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। 

कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में पारी की शुरुआत रिषभ पंत के साथ की और दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी हुई। रोहित शर्मा फिर लय में नजर आ रहे थे, लेकिन बड़ी पारी खेलने से चूक गए। उन्होंने 11 गेंदों पर 25 रन बनाए, लेकिन रिचर्ड ग्लीसन ने उनकी पारी का अंत कर दिया। पावरप्ले के 6 ओवर में भारतीय टीम ने 1 विकेट गंवाकर 61 रन बना डाले।

 

महज 1 रन बनाकर विराट कोहली आउट हुए। ग्लीसन की गेंद पर डाविड मलान ने उनका कैच पकड़ा। अगली ही गेंद पर 26 रन बनाकर खेल रहे रिषभ पंत को विकेट के पीछे ग्लीसन ने कैच करवा अपना तीसरा विकेट हासिल किया। 10 ओवर के बाद भारत ने 3 विकेट पर 83 रन बनाए थे। क्रिस जार्डन ने पहले सूर्यकुमार यादव को 15 रन पर कैच करवाया और अगली गेंद पर 12 रन बनाकर खेल रहे हार्दिक पांड्या का विकेट चटकाया। 

दिनेश कार्तिक महज 12 रन बनाकर रनआउट होने के बाद वापस लौटे। हर्षल पटेल 6 गेंद पर 13 रन की उपयोगी पारी खेलकर आउट हुए। भुवनेश्वर कुमार बड़ा शाट लगाने की कोशिश में 2 रन बनाकर क्रिस जार्डन की गेंद पर डेविड विली को कैच दे बैठे। 

 

भारतीय टीम में हुए चार बदलाव, इंग्लैंड ने किए दो परिवर्तन

भारतीय क्रिकेट टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में चार बदलाव किए और टीम में विराट कोहली, रिषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और रिषभ पंत की वापसी हुई। भारतीय टीम से ईशान किशन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह और श्रेयस अय्यर को बाहर किया गया। वहीं इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव हुए और डेविड विली और रिचर्ड ग्लीसन को मौका दिया गया। 

 

भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रिषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल। 

इंग्लैंड टीम की प्लेइंग इलेवन

जेसन राय, जोस बटलर (कप्तान व विकेटकीपर), डेविड मालन, लियाम लिविंगस्टोन, हैरी ब्रुक, मोइन अली, सैम कुरेन, डेविड विली, क्रिस जार्डन, रिचर्ड ग्लीसन, मैथ्यू पार्किंसन। 

Tags:

Post Comment

Comment List

Latest News