Bihar IAS Trasnfer: पटना के DM का तबादला, चंद्रशेखर सिंह को दोबारा जिम्मेदारी

6 आईएएस बदले गए

बिहार सरकार ने 6 आईएएस समेत पटना के डीएम शीर्षत कपिल का तबादला कर दिया है। उनकी जगह डॉ चंद्रशेखर सिंह को दोबारा कमान सौंपी गई है। शीर्षत को राज्य पथ विकाश निगम का प्रबंध निदेशक बनाया है।

Patna. बिहार की नीतीश सरकार ने आज भारतीय प्रशासनिक सेवा के 6 अफसरों का तबादला कर दिया। जिसमें पटना के डीएम शीर्षत कपिल को हटाकर दोबारा डॉ चंद्रशेखर सिंह को पटना की कमान सौंपी गई है। जो वर्तमान में मुख्यमंत्री सचिवालय में विशेष सचिव के पद पर तैनात थे। वहीं शीर्षत कपिल बिहार राज्य पथ विकाश निगम का प्रबंध निदेशक बनाया गया है। इसके अलावा 4 अन्य आईएएस अधिकारियों को इधर से उधर किया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस मामले में अधिसूचना जारी की है। 

आपको बता दें इसी साल 26 जनवरी को शीर्षत कपिल को डॉ.चंद्रशेखर सिंह की जगह पटना का डीएम नियुक्त किया गया था। और चंद्रशेखर को सीएम सचिवालय में विशेष सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। अब एक बार फिर से उन्हें पटना का जिलाधिकारी नियुक्त किया है। 

डॉ. चंद्रशेखर सिंह 2010 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।  जिन्हें सीएम नीतीश का करीबी माना जाता है। जनवरी 2021 को पटना का जिलाधिकारी नियुक्त किया था। और अब फिर पटना की कमान सौंपी है। चंद्रशेखर मुजफ्फरपुर के भी डीएम रह चुके हैं। वहीं शिक्षा विभाग के पूर्व एसीएस केके पाठक से इनकी तनातनी के बीच काफी चर्चे हुए थे। 

इसके अलावा केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौंटे हिमांशु शर्मा को जीविका का मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी बनाया गया है। निलेश रामचंद्र देवरे को नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी में प्रबंध निदेशक बनाया गया है। नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड के एमडी आदित्य प्रकाश को स्वास्थ्य विभाग में अपर सचिव बनाया गया है। आईएएस अधिकारी लक्ष्मण तिवारी को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में ओएसडी के पद पर तैनात किया गया है। 

 

About The Author: Kalamlok