प्रश्न पत्र लीक बिहार सरकार ने छात्रो के भविष्य के साथ किया खिलवाड़ BPSC पीटी का पेपर, छात्रो में रोष वायरल हुआ VIDEO

  कदाचार मुक्त परीक्षा कराने में विफल रही बिहार सरकार 

कलम डेस्क // बिहार में  67वी BPSC  का परीक्षा लम्बे अंतराल के बाद हुआ जिसको लेकर छात्रो ने कड़ी मशक्कत से तैयारी की लेकिन उसके बाद जहाँ बिहार जैसे राज्यो में बेरोजगारो की संख्या लगातार बढ़ रही है उसके बावजूद बिहार में BPSC की परीक्षा आयोजित कराया गया एक तरफ BPSC फॉर्म भरने के लिए छात्रो से मोटी रकम वसूल किया गया और उसके बाद जब परीक्षा केंद की घोषणा नाटकीय ढंग से किया गया |

छात्रो को परीक्षा केंद्र अपने जिला से400KM की दुरी पर दिया गया जैसे बक्सर के छात्रों की परीक्षा बांका तो वही आरा के लड़कों को मुजफ्फरपुर और जहानाबाद जैसे जगहों पर दिया गया  जिसके बावजूद छात्र परीक्षा के लिए लंबी यात्रा को तय  कर सेंटर पहुंचे और इस आश में थे कि  इस बार हो जायेग लेकिन जैसे ही परीक्षा शुरू होने से पहले ही शिक्षा माफिया के द्वारा प्रश्न पत्र को लीक कर दिया गया प्रश्न पत्र को  बड़े दामो में बेच दिया गया और रात दिन मेहनत कर रहे छात्रो के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया |

 जिसका कुछ वीडियो सामने आया  जिसके बाद  छात्रो में रोष जताया लेकिन उसके बावजूद बिहार सरकार की प्रशासन अपनी नाकामी छुपाती नजर आ रही जिसकी बानगी वीर कुँवर सिंह कॉलेज आरा में देखने को मिला कि प्रश्न पत्र लिक होने के बाद छात्र आक्रोशित नजर आए BPSC की परीक्षा रद्द कर की मॉग करते नजर आए हालकि सरकार ने तत्काल परीक्षा को रद्द कर दिया लेकिन प्रश्न पत्र लिक में शामिल लोगो की अभी तक कोई गिरफ्तारी नही हुई और उसमें कौन लोग शामिल हैं यह जाँच का विषय है लेकिन देखना यह है कि सरकार इसपर क्या करवाई करती है और छात्रो के लिए BPSC परीक्षा का नया तिथि कब तय करती है  और   बिहारसरकार के द्वारा  भविष्य में उच्च स्तरीय परीक्षा में कदाचार को रोकने के लिए  क्या कदम उठाती है यह देखना होगा |

About The Author: Kalamlok